पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में संस्कार है ज़रूरी : डा. मानव
हिलसा ( नालंदा ) पढ़ाई लिखाई के साथ साथ बच्चों में अगर अच्छे संस्कार डाले जाएँ तो एक दिन उनका भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होगा . ये बातें काजी बाज़ार प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित बाल संगोष्ठी सह स्वच्छता संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कही . उन्होंने कहा कि बच्चों में शुरू से ही अच्छे संस्कार डालने से उनके कोमल मन में देश और समाज के प्रति प्रेम पैदा होगा और वो सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ पाएँगे . केवल किताबी ज्ञान से बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं है . डा. मानव ने स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर भी ज़ोर दिया तथा बच्चों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील की . साफ़ सफ़ाई की महत्ता के अलावा नशामुक्ति अभियान के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया तथा जीवन में कभी भी नशा का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई . एचएम अमरेन्द्र कुमार, राजीव रंजन आदि ने छठ के मौक़े पर घर एवं गलियों की साफ़ सफ़ाई पर जोर दिया .