Tuesday, December 24, 2024
Homeधर्मपवित्र महीना रमजान उल मुबारक को मद्देनजर नाइट कर्फ्यू में नरमी बरतने...

पवित्र महीना रमजान उल मुबारक को मद्देनजर नाइट कर्फ्यू में नरमी बरतने को अपील

नालंदा 13/04/2021 एसडीपीआई नालंदा ने कोरोना की दूसरी लहर को काबू पाने के लिए हुकूमत बिहार की तरफ से जारी पार्ट टाईम नाइट-कर्फ्यू में कुछ नरमी बरतने की दरख्वास्त की है। उक्त बातें एसडीपीआई जिलाध्यक्ष आसिफ अहसन ने कहा कि बिहार सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने की गरज से राज्य में बढ़ती कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शाम 7 बजे से सुबह सवेरे तक कुल धार्मिक स्थलों और धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी लगाई है। जबकि इस्लामिक पवित्र महीना रमजान उल मुबारक 14 अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है,इस महीने के दौरान मुसलमान बड़ी तादाद से रात में इबादत में व्यस्थ रहते है, जबकि पिछले साल की कोरोना की रोकथाम के सिलसिले में एलान से लॉकडाउन में मुसलमानों के रमजान महीने की इबादत को अंजाम देना बहुत मुश्किल बना दिया था,mअतः बिहार सरकार से गुजारिश है कि नाइट कर्फ्यू के निर्धारित समय 7 बजे को संशोधित कर रात्रि 10 बजे से सुबह सवेरे तक कर दिया जाए।जिससे मुसलमानों को रमजान जैसे पवित्र महीनो में इबादत करने में आसानी हो और उनका काम-काज बेहतर ढंग से हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments