Sunday, December 22, 2024
Homeअभियानजल है तो कल है हरियाली है तो खुशहाली है:- मंत्री श्री...

जल है तो कल है हरियाली है तो खुशहाली है:- मंत्री श्री श्रवण कुमार

जल है तो कल है हरियाली है तो खुशहाली है:- मंत्री श्री श्रवण कुमार

जल है तो कल है हरियाली है तो खुशहाली है:- मंत्री श्री श्रवण कुमार  जल है तो कल है हरियाली है तो खुशहाली है:- मंत्री श्री श्रवण कुमार

बिहार शरीफ के सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदन्तपुरी बिहार शरीफ नालन्दा में जल जीवन हरियाली पर एक भव्य संगोष्ठि कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० महेश प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नालन्दा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार उपस्थित रहे, कार्यकम का शुभारंभ लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा 101 पौधे का रोपन कूट किया गया।

जल है तो कल है हरियाली है तो खुशहाली है:- मंत्री श्री श्रवण कुमार  जल है तो कल है हरियाली है तो खुशहाली है:- मंत्री श्री श्रवण कुमार

इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि अगर आप अपने आने वाली पीढ़ी की सुखद भविष्य चाहते हैं तो पर्यावरण संरक्षण के लिये एवं बदलते जपवायु परिवर्तन को रोकने के लिये सभी अपने जन्मदिन पर अपने माता-पिता के नाम पर एक-एक पौधे का रोपन एवं संरक्षण का संकल्प लें। जल है तो ही जीवन है। हरियाली है तो खुशहाली है। जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव को रोकने के लिये हम सब को मिलकर साथ आना होगा तथा युद्ध स्तर पर वृक्षा रोपन को चलाना होगा, इस मौके पर महाविद्यालय के NSS के पदाधिकारी डॉ० प्रवेश कुमार पासावान एवं NCC के पदाधिकारी डॉ० तेजपाल सिंह, जे० पी० ग्रुप आफ एजुकेशन के सचिव श्री शैलेश कुमार, जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कु देव छात्र नेता सन्नी पटेल संजीत यादव राजेश यादव प्रो० राजकिशोर गुप्ता, प्रो० अखिलेश कुमार, प्रो० विशाल विजय, प्रो० तपन कुमार मजुमदार प्रो० संजू कुमारी, प्रो० आनन्द कुमार, प्रो० आशिष कुमार, प्रो० अविनाश कुमार, प्रो० अमित कुमार भारती, श्री भोला प्रसाद, डॉ० एकता प्रियदर्शिनी, श्रीमति सरोज सिंहा, श्री मुकेश कुमार, श्री विकम पासवान, श्री शशिभूषण प्रसाद, श्री सुमनजीत भारती गणमान्य लोग उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments