अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा अस्पताल चौक बिहार शरीफ के निकट आज 91 वे दिन भी तीनों काला कृषि कानून के खिलाफ धरना का कार्यक्रम जारी रहा आज के धरना की अध्यक्षता गांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया धरना का संचालन बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र और बिहार की सरकार दोनों मिलकर किसानों मजदूरों और मेहनतकश आवाम के खिलाफ लगातार कानून ला रही है जिससे गरीब गरीब होते जा रहे हैं और अमीर अमीर बनते जा रहे हैं एक तरफ 5 करोड़ लोग भूखे रात में सोते हैं और तीन करोड़ लोग खुले आसमान में रहते हैं तो दूसरी ओर अंबानी का प्रतिदिन का आमदनी ₹900000000 है आखिर इतनी बड़ी असमानता के पीछे कारण को ढूंढना होगा और वह कारण है केंद्र की सरकार जो लगातार मजदूरों किसानों मेहनत करने वालों के गाड़ी पसीने और खून की कमाई को लूटने की छूट नीरव मोदी विजय माल्या अडानी और अंबानी के हाथों कर दिया औरतीनों काला कृषि कानून लाकर तो जो किसानों की खेती बच रही थी उसे अदानी अंबानी जैसे चंद पूंजीपतियों के हाथे बेच देना चाह रही है मोदी जी चाहते हैं कि जन वितरण प्रणाली खत्म हो जाए आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून खत्म हो जाए और किसानों के खेतों को कांटेक्ट के नाम पर दोहन करने की छूट देकर उसे लगातार कमजोर करके उसके खेती को कब्जा कर ले जैसा कि अमेरिका के अंदर बिल गेट्स ने अपनी पत्नी के नाम दो लाख 60000 एकड़ जमीन मंडेला के नाम कर लिया जिसे हिंदुस्तान के सारे किसान गरीब मजदूर बुद्धिजीवी जान रहे हैं कि अमेरिका केतर्ज पर किसानों को यहां भी बेदखल जमीन से कर दिया जाएगा
इसे हम यहां नहीं होने देंगे हम मर सकते हैं मिट सकते हैं शहीदहो सकते हैं लेकिन तीनों काला कानून लागू नहीं होने देंगे धरना को संबोधित करते हुए प्रोफेसर शिव कुमार यादव एवं महेंद्र प्रसाद ने कहा कि यहआजादी की दूसरी लड़ाई है और इसमें जो झुकेगा उसे पीढ़ी आने वाला माफ नहीं करेगा हम इस आंदोलन को ऊंचाई तक ले जाएंगे और तीनों काला कृषिकानून की वापसी तक हम लड़ते रहेंगे धरना को लॉन्ग शर्मा बिंदु यादव अर्जुन पासवान बलदेव प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया तथा संकल्प लिया कि लगातार हमारा आंदोलन जारी रहेगा और 14 तारीख को संविधान बचाओ देश बचाओ दिवस इसी अस्पताल चौराहा पर हम लोग मनाने का काम करेंगे धरना को संबोधित करते हुए फुटपाथ दुकानदार यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने बताया कि नरेंद्र मोदी जैसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री आज तक पूरे विश्व में नहीं हुआ यह बहुरूपिया भी हैं यह भेष बदलकर ठगना भी जानते हैं आप बंगाल के चुनाव में देख सकते हैं कि किस तरह से रविंद्रनाथ टैगोर बनने का ढोंगकर बंगाल की जनता को ठक्कर वोट लेना चाह रहे हैं दाढ़ी बढ़ाकर लेकिन बंगाल की जनता समझ चुकी है इनके झांसे में अब आने वाला नहीं