बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मंदिर में भोले नाथ का भव्य श्रृंगार अभिषेक पुजन श्रावण मास की पहली सोमवारी को हरे हरे पत्तों बेलपत्र से किया गया। यह श्रृंगार अभिषेक चाँद झुनझुनवाला और शैलेन्द्र पाण्डेय के द्वारा किया गया। महाआरती एंव भोग लगाया गया। चाँद झुनझुनवाला ने बताया कि श्रावण मास की पांचो सोमवारी को यह महा श्रृंगार किया जाएगा पिछले वर्ष भी बाबा का लौकिक श्रृंगार किया गया था विश्व में शांति और भारत के विश्व गुरु बनने की कामना करते हुए शैलेंद्र पांडे जी ने भी इस पूजन कार्य में भाग लिया रूपलाल आलोक अजय अरविंद शैलजा मंजु आदि शामिल रहे।
भोले नाथ का भव्य श्रृंगार अभिषेक पुजन, बेलपत्र से किया गया।
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -