Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमबच्चों को डा. मानव ने दिया पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति का संदेश...

बच्चों को डा. मानव ने दिया पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति का संदेश !

बच्चों को डा. मानव ने दिया पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति का संदेश !

हिलसा ( नालंदा ) बिगड़ते पर्यावरण को संरक्षित करने में सभी नागरिकों का योगदान तय होना चाहिए . लोग अधिक से अधिक पौधे लगाएँगे तभी हरियाली आएगी और हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ और सुंदर होगा . इसके साथ साथ जीवन में कभी भी किसी तरह का नशा नहीं करना चाहिए . इससे परिवार और समाज बुरी तरह बर्बाद होता है . उक्त बातें समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने शुक्रवार को राजहंस विद्यापीठ के प्रांगण में बच्चों को सम्बोधित करते हुए कही . उन्होंने कहा क़ि अंधाधुंध पेंड काटे जा रहे है . विकास के नाम पर हमलोग विनाश की ओर अग्रसर हैं . हर हाथ को कम से कम बीस पौधे लगाने होंगे तभी पर्यावरण कुछ हद तक संतुलित हो पाएगा

बच्चों को डा. मानव ने दिया पर्यावरण संरक्षण एवं नशामुक्ति का संदेश !

. डा. मानव ने बच्चों से आह्वान किया कि बरसात के मौसम में पीपल, बरगद, नीम , जामुन, कटहल जैसे बड़े और छायादार पौधे लगाएँ . उन्होंने कहा क़ि तेज़ी से पेंड काटे जाने की वजह से ही इस बार अत्यधिक गर्मी पड़ी और पिछले पचास सालों का रिकॉर्ड टूट गया. अगर मानव समय रहते सावधान नहीं हुआ तो एक दिन सबका वजूद ख़त्म हो जाएगा .नशा नाश का जड़ है इसलिए इनसे दूर रहने में ही भलाई है . मौक़े पर एचएम हरिचरण पंडित ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर खुद के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा बच्चों से बड़ी संख्या में पौधे लगाने की अपील की . इस अवसर पर हरिचरण पंडित, अमित कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, राज श्री, जेवा प्रवीण, प्रिया कुमारी, हेमा कुमारी, मोहिनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, करण कुमार,नाज़रिन प्रवीण, चंद्रदेव शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments