हिलसा में दृष्टि आई केयर का नालंदा के सांसद ने किया उद्घाटन, स्थानीय लोगों ने समस्याओं से कराया अवगत
बुधवार को हिलसा शहर के योगीपुर रोड स्थित पैलेस में दृष्टि आई केयर का उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिलसा का सबसे बड़ा आंख का अस्पताल है जहां पर आंख संबंधित मरीजों को रहने के लिए बेहतर व्यवस्था है। उद्घाटन के मौके पर सासंद कौशलेंद्र कुमार को स्थानीय लोगों ने हिलसा प्रखंड के मूलभूत समस्याओं से अवगत करने का काम किया है,
जिसमें हिलसा रेलवे स्टेशन पर पैदल पुल की व्यवस्था, हिलसा इस्लामपुर रेलखंड पर एक और पैसेंजर ट्रेन की व्यवस्था, कई गांव में पक्की सड़क नहीं गया है जहां पक्की सड़क बनाने के बातें, स्वास्थ्य ,शिक्षा सड़क,बिजली की समस्या के भी समाधान करने की बातें कही है इस मौके पर दृष्टि आई केयर के संचालक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मेरा और दृष्टि आई केयर के सदस्यों का भरपूर प्रयास करता है कि मरीज का बेहतर सुविधा मिल सके। इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, रणधीर कुमार उर्फ पंकज, आशुतोष कुमार विजेता, रवि कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार, शशि कुमार, प्रकाश कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, सोनू कुमार इत्यादि मौजूद थे।