सोमवार को गौतम इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी सैदबहरी में फ्रेशर एंड वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत का गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार मानव दीप हिंदी प्रज्वलित कर एवं छात्राओं ने मां सरस्वती वंदन गीत गा कर शुरूआत किया गया। डॉ आशुतोष कुमार मानव ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही एक ऐसे हैं जो अगर समय रहते सही और गलत का फर्क समझा ले तो उनका जीवन आसान हो जाता है गुटखा,खैनी, बीड़ी, सिगरेट के सेवन न करने के लिए शपथ भी दिलाने का काम किया गया। वक्ताओं ने फार्मेसी से संबंधित विभिन्न रोजगार के बारे में बताया, ताकि फार्मेसी के प्रति रुझान उनका बढ़ाया जा सके। फ्रेशर एवं वेलकम कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक गीत संगीत नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने अपने प्रतिभा का परिचय दिया इस दौरान कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों में बेहतर करने वाले वीफार्मा मिस फ्रेशर पल्लवी कुमारी मिस्टर फ्रेशर प्रिय रंजन कुमार को बनाया गया। इस मौके पर प्राचार्य गुंजन राज, उप प्राचार्य कुमार विक्रम, अरविंद कुमार शिखा तुर्की प्रवीण कुमार शैलेश कुमार नेंदा अंजार, रोहित कुमार रमाशंकर के अलावे बी फार्मा के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे इत्यादि मौजूद थे
गौतम इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी सैदबहरी में फ्रेशर एंड वेलकम कार्यक्रम
0
0
RELATED ARTICLES