नालंदा न्यूज- कोरोना वैक्सिनेशन के प्रति आम लोगो में बढ़ते रूची के कारण नालंदा की स्थिति काफी बेहतर है। खासकर 45-60 साल के लाभार्थियो में सबसे जयादा रूची देखी जा रही है। स्टेट से जारी रिपोर्ट के अनुसार पंचायत स्तर पर 45-60 साल के लाभार्थियों व फस्ट डोज लेने वाले लाभार्थियों में नालंदा का स्थान दुसरे नम्बर पर है। डीएम योगेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सिनेशन के मामले में अभी नालंदा की स्थिति काफी बेहतर है। 10 अप्रैल तक स्टेट से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबकि पंचायत स्तर पर आयोजित सत्र स्थल पर 45-60 साल के 20 हजार 340 लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका है। 136 वहीं फस्ट डोज लेने वाले लाथार्थियों की बात करें तो जिले में अब तक 1 लाख 74 हजार 444 लोग टीका ले चुके हैं। इसमें भी 27.4 प्रतिशत के साथ जिला दुसरे स्थान पर है।
सबसे ज्यादा 45-60 साल के लोगो में वैक्सिनेशन के प्रति रूची दिख रही है। उन्होंने कहा कि जिले की स्थिति पहले स्थान पर हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सिनेशन हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। आवश्यकता पड़ने पर सत्र स्थल भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। डीआईओ डॉ. राम मोहन सहाय ने बताया कि रविवार को पीएचसी, पंचायत, बीअारसी व जीविका स्तर पर सेशन सत्र आयोजित किए गए थे जिसमें 14410 लोगो का वैक्सिनेशन किया गया है। रविवार के कारण पीएचसी स्तर पर कम वैक्सिेशन हुआ है लेकिन पंचायत स्तर पर लगाए गए साईट पर अच्छी वैक्सिनेशन हुई है। 45-60 साल के लाभार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा रही है। इसके अलावे 60 साल से उपर के लाभार्थियों की संख्या भी अच्छी रही है।