हटकता मोड़ के पास गैस सिलेंडर से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ मे टकराकर पलटी
हिलसा थरथरी पथ हटकता मोड़ के पास गैस सिलेंडर से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ मे टकराकर पलटी। यह घटना शनिवार की है। इसके बाद सड़क किनारे गैस से भरी सिलेंडर बिखर गई। गहमत यह रही की गैस भरी सिलेंडर से आग लगने पर बड़ा हादसा हो सकता है था। इस घटना में पिकअप चालक बाल बाल बच गया है।