Sunday, December 22, 2024
Homeअंतरराष्ट्रीय योग दिवसकरें योग रहे निरोग से गूंजा नालंदा का प्राचीन भग्नावशेष

करें योग रहे निरोग से गूंजा नालंदा का प्राचीन भग्नावशेष

करें योग रहे निरोग से गूंजा नालंदा का प्राचीन भग्नावशेष ऐतिहासिक पर्यटन स्थल नालंदा भग्नावशेष परिसर में 38 बिहार एनसीसी बटालियन बिहारशरीफ, नेहरू युवा केंद्र नालंदा, सृजन नालंदा, एंजेल योगा नालंदा के संयुक्त तत्वावधान में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

करें योग रहे निरोग से गूंजा नालंदा का प्राचीन भग्नावशेष
इस अवसर पर 38 बिहार एनसीसी बटालियन के सीओ कर्नल राजेश बाहरी निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र नालंदा, सृजन क्लब मोहनपुर के सदस्यगण, सृजन नालंदा के कार्यकर्ता व कलाकार, एंजेल योगा के सदस्यगण, रास बिहारी स्कूल के अलावा हाई स्कूल हिसुआ व गांधी हाई स्कूल सिलाव के कुल 100कैडेटस ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पंचायत सिलाव, पावापुरी, नालंदा एवं नगर परिषद, नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्कूली खेल कूद प्रतियोगिता प्रथम स्थान पाने वाले खुशी कुमारी एवं विक्रम कुमार को सृजन की ओर से पृथ्वीराज एवं विजय कुमार के द्वारा नायब सूबेदार राजकुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया l मौके पर उपस्थित 4/38 कम्पनी रास बिहारी इंटर स्कूल के एनसीसी अधिकारी कैप्टन राकेश पांडेय,नायब सूबेदार राजकुमार, सृजन के महासचिव पृथ्वीराज, एंजेल योगा नालंदा के निर्देशक जय सिंह, अंतरराष्ट्रीय रग्बी प्लेयर श्वेता शाही ने अपना अपना विचार रखा l इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के एन वाई भी पिंटू कुमार,विकास कुमार, सृजन के विजय कुमार,संजीव कुमार के अलावा श्रवण कुमार, चंदन कुमार के अलावा सैकड़ो लोगों ने भाग लियाl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments