Sunday, December 22, 2024
Homeअंतरराष्ट्रीय योग दिवसकरें योग रहें निरोग के मूल मंत्र पर काम करके ही जीवन...

करें योग रहें निरोग के मूल मंत्र पर काम करके ही जीवन को स्वस्थ्य बनाया है |

करें योग रहें निरोग के मूल मंत्र पर काम करके ही जीवन को स्वस्थ्य बनाया जा सकता है:- मंत्री श्रवण कुमार। विश्व योगा दिवस के अवसर पर नालंदा जिला का जी डी एम कालेज हरनौत में 38 बिहार एन सी सी बटालियन के द्वारा योगाभ्यास का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग उपस्थित रहे।एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश बहरी ने बताया कि हमारे बटालियन में सी ए टी सी 07 कैंप चल रहा था तथा विश्व योगा दिवस के अवसर पर सभी 500 एन सी सी कैडेट्स ने एक साथ बिहार सरकार के मंत्री के योगाभ्यास किया है।एन सी सी का मोटो है एकता और अनुशासन।मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य रहने के लिए योग करना चाहिए।आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग न केवल स्वस्थ शरीर पाने का सबसे सरल तरीका है, बल्कि इसका नियमित अभ्यास मन और दिमाग को शांत कर वास्तविक सुख प्रदान करता है। ऐसे में योग दिवस के इस खास मौके पर आप अपने अपनों को नियमित योग कर निरोग काया और मन की शांति पाने के लिए जागरूक कर सकते हैंयोग करने का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, मन, शरीर और आत्मा की शारीरिक स्वास्थ्य फिटनेस प्रदान करना है।

करें योग रहें निरोग के मूल मंत्र पर काम करके ही जीवन को स्वस्थ्य बनाया  है |

यह हमारे शरीर को तरोताजा भी करता है और हमें शांत भी रखता है।योग शब्द की उत्पत्त‍ि संस्कृति के युज से हुई है, जिसका मतलब होता है आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन। योग लगभग दस हजार साल से भी अधिक समय से अपनाया जा रहा है। वैदिक संहिताओं के अनुसार तपस्वियों के बारे में प्राचीन काल से ही वेदों में इसका उल्लेख मिलता है। सिंधु घाटी सभ्यता में भी योग और समाधि को प्रदर्श‍ित करती मूर्तियां प्राप्त हुईं। हिन्दू धर्म में साधु, संन्यासियों व योगियों द्वारा योग सभ्यता को शुरू से ही अपनाया गया था, परंतु आम लोगों में इस विधा का विस्तार हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है। बावजुद इसके, योग की महिमा और महत्व को जानकर इसे स्वस्थ्य जीवनशैली हेतु बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है, जिसका प्रमुख कारण है व्यस्त, तनावपूर्ण और अस्वस्थ दिनचर्या में इसके सकारात्मक प्रभाव है एन सी सी कैडेट्स को पौधारोपण पर विशेष ध्यान देनी की बात कर एक पौधा लगाने की अपील की एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है एन सी सी कैडेट्स हर समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं एवं आपदाओं में अपने जान की परवाह कारें बिना लोगों की खिदमत करते हैं।इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार मेजर सिकुर सावाइयां सूबेदार सतेन्द्र कुमार रूपेश गरूड सुबोध गरूड़,यम बहादुर, संतोष कुमार रौशन कुमार,टेम्पा,देव बहादुर अनुप कुमार योग शिक्षक अविनाश शर्मा दीपक कु पाण्डेय अंकित कुमार जदयू प्रवक्ता डा धनंजय कु देव आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments