सत्यलोक वासी भगवान पासवान (शिक्षक) के मृत्यु के अवसर पर तीन दिवसीय सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया।
सरमेरा:- सरमेरा प्रखंड के धनुकी पंचायत के परनाम गांव में सत्यलोक वासी भगवान पासवान के मृत्यु के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए तीन दिवसीय सत्संग एवं भंडारा का आयोजन उनके परिवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान, प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी एवं राजगीर कबीर वचन बंसीय मठ के संचालक महंत एवं अध्यक्ष बलराम साहब ने संयुक्त रूप से कहा कि सत्यलोकवासी भगवान पासवान पेशे से शिक्षक थे। अपने पीछे तीन पुत्र एवं पुत्री छोड़कर चले गए। वे कबीर के उपासक थे। कबीर के उपासक होने के कारण उनके परिवार द्वारा तीन दिनों तक सत्संग एवं भंडारा करवाए। इस अवसर पर कबीर के मानने वाले दूर दराज से साधु-संत और समाजसेवी आकर इस तीन दिवसीय सत्संग भंडारा में भाग लेकर चार चांद लगा दिए और उनके आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किए। इस मौके पर पुत्र प्रमोद पासवान (शिक्षक) एवं उनके बहू सीमा देवी (मुखिया) के द्वारा सत्संग एवं भंडारा में भाग लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवं साधु संतों को अंग वस्त्र एवं माला पहनकर स्वागत किए। इस कार्यक्रम में सत्यलोकवासी भगवान पासवान के जीवनी का वर्णन किए।इस अवसर पर पासवान एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत पासवान सत्येंद्र पासवान बाबा चौहरमल एकता मंच के भूतपूर्व संयोजक प्रेम पासवान श्रीधर पासवान अगवा मूर्ति नवीन साहब मीणा दासीन संजू देवी सोनू कुमार प्रकाश कुमार एवं उनके परिवार के अलावे अन्य संगठन के सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।