पिछले पंद्रह जून को परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के मई गांव स्थित पुस्तैनी घर में अज्ञात चोरों ने घर के कीमती सामान आभूषण, टीवी, पंखा, मोटर, सोलर प्लेट समेत लाखों रुपए की चोरी की घटना घटी थी।इस चोरी की घटना के सूचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए श्वान दस्ता को बुलाकर घटनास्थल का निरिक्षण कराया गया।जिसके बाद अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान उपरांत चोरी की गई लगभग सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है।इस दौरान चोरी की घटना में शामिल सातों (07) अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया गया है। पुलिस ने पाँच चाँदी धातु का दुर्गा की प्रतिम, एक एल सी डी टीवी,एक मोटर,तीन पंखा,तीन गैस सिलेंडर प्लेट बरामद किया।
आभूषण, टीवी, पंखा, मोटर, सोलर प्लेट समेत लाखों रुपए की चोरी की घटना
0
0
RELATED ARTICLES