मंगल ग्रह पर लिखा पैतृक भूमि हिलसा का नाम, रेडी गांव में समाजसेवियों ने मिठाई बांटकर जताया खुशी का इजहार
हिलसा प्रखंड के रेडी गांव के रहने वाले डॉ राजीव रंजन भारती ने एक ऐसा काम दिखाया है, जिसकी चर्चा विश्व में हो रही है।भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के इकाई अहमदाबाद स्थित भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक है। मंगल ग्रह पर एक अनोखा क्रिटर ढूंढ निकाला जिसमें हिलसा का नाम रखा गया है। हिलसा प्रखंड में सोशल मीडिया पर काफी इसकी चर्चाएं हो रहा है राजीव रंजन भारती को बधाई लोग दे रहे हैं रविवार को राजीव रंजन भारती के पैतृक गांव हिलसा प्रखंड के रेड़ी गांव में एक दूसरे में मिठाई बताकर खुशी का इजहार करते हुए नजर आए। समाजसेवी रवि कुमार ने कहा कि मंगल ग्रह पर हिलसा का नाम रखा जाना हिलसा वासीयों से के लिए खुशी का विषय है,प्रमोद प्रसाद पूर्व फॉक्स अध्यक्ष रेडी पंचायत रवि कुमार सिंह बाली प्रसाद,मनोज,मुरारी कुमार,रॉकी कुमार,गुड्डू कुमार, प्रकाश प्रसाद श,मुन्ना कुमार उन्हें खुशी का इजहार किया।