अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नीट परीक्षा परिणाम में धांधली को लेकर किया पुतला दहन
नीट परीक्षा परिणाम में धांधली की विरोध में छात्रों ने शहर में गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला। इसके बाद अस्पताल चौक पर एनटीए के डायरेक्टर जेनरल सुबोध कुमार सिंह का पुतला दहन किया। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। जिला संयोजक प्रतिक राज ने कहा कि नीट-यूजी की परीक्षा-परिणाम में काफी गड़बड़ियां हैं। इसकी सीबीआई से जांच करा दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि, किसी छात्र का भविष्य न खराब हो। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह के संदेह हो रहा है। इन गड़बड़ियों के लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहिल मेहता, शिशुपाल यादव, पियूष गुप्ता, आयुष राज, शुभम कुमार, रोहित कुमार, सुभाष कुमार, शुभम कुमार, शिवम राज, आनंद कुमार व अन्य मौजूद थे।