इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है। जहां परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के मऊआ गांव में जदयू नेता अनिल कुमार की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना का संबंध में बताया जाता है कि जदयू नेता अनिल कुमार इसी बार लोकसभा के चुनाव में पोलिंग एजेंट बने थे। पोलिंग एजेंट बनना जदयू नेता अनिल कुमार को महंगा पड़ गया। एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार और मृतक के परिजनों का आरोप है की पोलिंग के दिन ही इंडिया महागठबंधन के द्वारा जदयू नेता अनिल कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। इंडिया महागठबंधन के लोगों ने रिजल्ट आने के पहले ही अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। जदयू नेता अनिल कुमार जब आज सुबह में घर से खेत पटवन को लेकर निकले थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए चार लोगों ने मिलकर दर्दनाक घटना को अंजाम दिया। सभी लोगों ने मिलकर जदयू नेता की पहले पीट-पीट कर अधमरा किया उसके बाद धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार बिहार शरीफ अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने जेडीयू नेता के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का भरोसा दिया। इस घटना के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखा जा रहा है और जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं घटना के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है।
जदयू नेता अनिल कुमार की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है।
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -