Sunday, December 22, 2024
Homeअभियानमतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से 50 गाड़ियों के कार रैली का...

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से 50 गाड़ियों के कार रैली का आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ तथागत के तत्वाधान में आज पुनः दूसरे दिन आगामी 1 जून को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अपने सामाजिक कर्तव्य को निभाते हुए बिहार शरीफ के I.M.A हॉल से ज्ञानदीप स्कूल चंडी तक तकरीबन 50 गाड़ियों के साथ भव्य कार रैली का आयोजन हुआ।अध्यक्ष रो0 दीपक कुमार ने बताया कि चंडी में जागरूकता के लिए पदयात्रा स्थानीय रो0 अजय कुमार जी के ज्ञानदीप विद्यालय से शुरू होकर पूरे चंडी का भ्रमण करेगी।इस मौके पर चंडी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन PSCWA के अध्यक्ष उमेश प्रसाद , प्रोO अजय कुमार सिंह राठौड़ एवं रजनीश रंजन ने चंडी के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।मतदाता जागरूकता अभियान के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 डॉ अरबिंद कुमार सिन्हा ने बताया कि मतदान के आंकड़े को बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।हमारा लक्ष्य है कि नालंदा पिछले लोकसभा चुनाव से अधिक मतदान करे।क्लब के बरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ श्याम नारायण प्रसाद ने आम जनता से निवेदन किया कि भीषण गर्मी के बावजूद हमें अपने घरों से निकलना ही होगा ,वोट देना ही होगा तभी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।वहीं रो0 डॉ अरुण कुमार,रो0 डॉ सुजीत कुमार एवं रो0 डॉ सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से लोगों को पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से 50 गाड़ियों के कार रैली का आयोजन
इस मौके पर M.W टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने भी भयमुक्त होकर अधिक से अधिक मतदान के लिए आग्रह किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रो0 राजन अग्रवाल,रो0 डॉ नीरज,सहसचिव रो0 अमित कुमार भारती,अनिल सैनी के साथ रो0 विश्व प्रकाश,रो मनोज रस्तोगी,रो0 डॉ अमरदीप नारायण ,लाल क्लास के संस्थापक रो0 देवी लाल एवं इनरव्हील क्लब ,रोट्रेक्ट क्लब,इंटरैक्ट क्लब,सहेली सेंटर एवं M.W. टीम के सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम के समापन पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 अरुण कुमार वर्मा ने आज के कार्यक्रम के मेजवान रो0 अजय कुमार एवं PSCWA के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं पुनः आगामी 1 जून को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए पूरे नालंदा जिलावासियों से निवेदन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments