बिंद में चुनाव कार्यालय का कर्पूरी जनता दल के लोकसभा प्रत्याशी संजय राजेश ने किया उद्घाटन
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गी है. पार्टी अपने अपने पुरा दम खम कर प्रचार प्रसार करने में लगे हैं. बिंद प्रखंड के बिंद थाना के पास कर्पूरी जनता दल के पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी संजय राजेश ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए ट्रक से पहुंचे जहां स्वागत के लिए पहले से सैकड़ों की संख्या में समर्थक फूल माला लेकर मौजूद थे. जैसे ही संजय राजेश का काफिला कार्यालय के पास पहुंचा वैसे ही कार्यतक्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. उसके बाद चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. समर्थकों ने नारा लगाया कि आपका नेता कैसा हो संजय राजेश जैसा हो की आवाज से गूंज उठा. इस दौरान मीडिया से बात चीत करते हुए लोकसभा प्रत्याशी संजय राजेश ने कहा कि जनता हमे आश्वासन दे रही है कि आपको वोट देंगे और हम गदगद जनता के प्रशंसा से. जनता से जो अभिवादन जो कर रहे है और प्रति उत्तर जो जनता देती है उससे हम इतने प्रभावित हैं की लग रहा है कि इसबार हम चुनाव जीत रहे हैं. और सबसे पहले बिंद की जनता को ध्नयवाद दिया. इस मौके पर संयोजक चंदन कुमार,धर्मेंद्र कुमार समेत सौकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे