शिक्षक-शिक्षिकाओं का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
पटना,18 मई 2025 : शनिवार को प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय महेन्द्रू के सभागार में आयोजित छह दिवसीय एफ.एल.एन. प्रशिक्षण का समापन गतिविधि प्रदर्शन एवं प्रमाणपत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस छह दिवसीय प्रशिक्षण में नालन्दा जिले के नूरसराय, रहुई एवं परवलपुर प्रखंड के चयनित 280 शिक्षकों को हिंदी भाषा, गणित, अंग्रेजी भाषा तथा आईसीटी प्रशिक्षण एवं विभिन्न प्रकार के शिक्षकों उपयोगी प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर व्याख्याता डॉ. गायत्री कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को पढ़ाने में आईसीटी यानि सूचना एवं तकनीक का बहुत बड़ा महत्व है।
मौके पर प्रशिक्षु शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि छः दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान एफ.एल.एन. के तहत संख्यात्मक ज्ञान कार्यक्रम में खेल-खेल के दौरान बच्चों को खुशनुमा माहौल में ज्ञान प्राप्त करने को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में बच्चे को हर हाल में पढ़ाना है। बच्चे जिस तरह से भी पढ़ना चाहे, चाहे वह गाना गाकर समझ पाए या खेल-खेल में समझ पाए बच्चे की हर बात को ध्यान में रखते हुए उसे पढ़ाना है। श्रीशर्मा ने बतायाकि प्रशिक्षण में आए शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए अलग-अलग कमरे की व्यवस्था की गई है। साथ ही साथ खाने-पीने के लिए भी उत्तम व्यवस्था की गई है। खाना प्रत्येक दिन मीनू के हिसाब से खिलाया जा रहा है। साथ ही दो टाइम सुबह और शाम चाय की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान जन गण मन से हुआ।
इस अवसर पर प्रा.शि.शि. महाविद्यालय महेन्द्रू पटना के समन्वयक कमला सिंह, व्याख्याता प्रेरणा कुमारी, व्याख्याता मो. मंसूर आलम, आई. सी.टी प्रभारी चंदन कुमार, प्रशिक्षु शिक्षक इफ्तेखार अहमद, कौशलेन्द्र कुमार, रिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, विंदु कुमारी, ज़ीनत परवीन, कुमारी मनीषा, प्रतिमा कुमारी, जेवा यासमीन आदि प्रशिक्षु शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।