नेहुसा में जीविका ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री के गृह स्थल पर जीवीका ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री के गांव में जीविका ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
फ़ोटो 01.नेहुसा में शपथ दिलाता जीविका दीदीयां
फोटो02. मोबाइल में वीडियो दिखाकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए
हरनौत स्थानीय प्रखंड में गत लोस चुनाव में कई ऐसे बूथ मिले जहां वोटिंग का परसेंटेज बहुत कम था। जिसको लेकर कहीं ना कहीं प्रशासन या मतदाता की चूक हुई होगी । इस चूक को लेकर स्थानीय प्रखंड में लगातार स्वीप गतिविधी के तहत अभियान चलाया जा रहा है।ताकि वोटिंग का परसेंटेज बढ़े है।
इसी कड़ी में जीविका के बीपीएम मो. आफताब आलम के नेतृत्व में गुरुवार को अभियान चलाया गया। बीपीएम ने बताया कि नेहुसा में बिंदिया ग्राम संगठन द्वारा ,कल्याण बिगहा में खुशी जीविका ग्राम संगठन द्वारा , पचौरा में प्रतिभा जीविका ग्राम संगठन द्वारा , हरनौत बाजार में कमल व मुस्कान जीविका ग्राम संगठन द्वारा ,अमरपुरी में सुहानी जीविका ग्राम संगठन द्वारा व बेढना के बूथ संख्या 212 पर यह अभियान चलाया। जिसमें लोगों को विभिन्न नारे , शपथ ग्रहण , रैली , मोबाइल के द्वारा वीडियो दिखाकर , बैठक कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।