महेन्द्रू में शिक्षकों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
महेन्द्रू पटना, 13 मई 2024 : प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय महेन्द्रू मंं छह दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है।
प्रशिक्षण का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राधेरमण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राधेरमन प्रसाद ने बताया कि इस छः दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को बुनियादी और संख्या ज्ञान(FLM) एवं शिक्षक की भूमिका तथा राज्य द्वारा संचालित विद्यालय से संबंधित विभिन्न बातों एवं इससे संबंधित कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।
प्रोफेसर डॉ. मो. मेराजुल आब्दीन ने बताया कि सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देना है। इसके तहत महेन्द्रू प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। यह 18 मई तक जारी रहेगा। इसमें प्राथमिक विद्यालय के एक से पांच में कार्यरत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में वैसे शिक्षकों ने भाग लिया है, जो इस वितीय वर्ष में प्रशिक्षण नहीं लिये हैं।
इनमें नालन्दा जिले के नूरसराय, रहुई और परवलपुर प्रखंड के कुल 280 शिक्षक शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. दिलीप कुमार दिवाकर, प्रो. मधुवाला, प्रो. कमला सिंह, व्याख्याता गायत्री कुमारी एवं प्रशिक्षणार्थी राकेश बिहारी शर्मा,ज़ीनत परवीन, कौशलेंद्र कुमार, पुजा कुमारी, संजय कुमार सविता, इफ्तखार अहमद, पुष्पेश कुमार सहित कई प्रतिभागी एवं व्याख्याता मौजूद थे।