मतदाता जागरूकता को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला ,वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लिया संकल्प ।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में आगामी 1 जून को होने वाले मतदान के मद्देनजर वोट की प्रतिशतता को बढ़ाने को लेकर जिले के विभिन्न संगठनों ,समाजसेवीयों के द्वारा अलग-अलग रचनात्मक कार्यक्रम करके वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिन प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । इसी क्रम में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, राजगीर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने एक अनूठी पहल करते हुए मानव श्रृंखला बनाकर मतदान में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए अन्य लोगों को सन्देस दिया । इस अवसर पर महाविद्यालय की बर्सर सह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर कामना ने कहा कि नालन्दा जिले में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है जिसके मद्देनजर एनएसएस तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से मतदान देने को लेकर व्यापक जागरूकता चली रही है , उन्होंने कहा कि आये दिन कई जगहों पर सम्पन्न हुए मतदान केंद्र पर वोटिंग की दर कम रही है जोकि चिंताजनक है , चुकी मजबूत लोकतंत्र ,स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण तब ही हो सकता जब हम सब मजबूत सरकार और अच्छी सरकार को चुनें । इस अवसर पर डॉ कामना , आलोक कुमार , विक्की कुमार , राधा , रानी ,नेहा , अनु कुमारी , अंशु वर्मा , स्वाति सिन्हा , सुंता , धीरज , राज ,वैष्णवी , सोनी , चांदनी , विकास , युवराज , नीरो राजवंशी ,गोलु कुमार आदि उपस्थित थें ।