गांव गांव से आई आवाज_सदीप शौरव_अबकी बार,भाकपा माले हरनौत प्रभारी बिरेश कुमार के नेतृत्व में
इंडिया गठबंधन नालंदा
हरनौत – लोकसभा 29 के भाकपा माले समर्थित उम्मीदवार डॉक्टर संदीप शौरव को जिताने के लिए चलाया जनसंपर्क अभियान,जनसंपर्क अभियान में शामिल पटना जिला कमेटि व धनरुआ प्रखंड सचिव कॉमरेड अकलू पासवान,कॉमरेड श्री भगवान पासवान,लीडिंग टिम के कॉमरेड मुकेश रविदास,सुबह 7:00 बजे गोसाईमथ,08:00 बजे बराह,09: 30 बजे डिहरा, ब्यान जारी कर नेताओं ने कहा की 2024 का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है और 2029 में चुनाव होगा या नहीं यह तय करने की लड़ाई है, हर गांव में मिल रहा है अपार जनसमर्थन लोगों ने कहा की नीतीश कुमार नौ बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने तीन बार कौशलेंद्र कुमार सांसद बने बावजूद इसके गरीबों मजलूमों की हालत ठीक नहीं हुआ है वह किस मुंह से वोट मांगने आयेंगे हमलोगों का बिजली काट दिया है! वहीं कॉमरेड बिरेश कुमार ने कहा देश का मालिक मजदूर- किसान है,जिसकी हालत दिन प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है।दस साल की मोदी सरकार से आज देश की जनता बेतहासा महंगाई और बेरोजगारी का हिसाब मांग रही है।
आगे कॉमरेड कुमार ने कहा कि इण्डिया गठबंधन की सरकार बनती है तो देश भर में खाली पड़े 30 लाख पदों को भरा जाएगा और एक करोड़ स्थाई रोजगार और किसानों के फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी होगी। यह चुनाव देश का चुनाव , संविधान- लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने का है। इसलिए एक एक वोट संदीप सौरभ को दे कर इण्डिया गठबंधन को जीताने की अपील की। अकलु पासवान ने कहा कि भाजपा गठबन्धन के लोग देश में नफ़रत की राजनीति कर चुनाव को हरपने का काम कर रही है। चंडीगढ़ से लेकर सूरत, इंदौर तक इस बात का ट्रेलर हमारे सामने हैं। इसलिए एनडीए को हराना और इंडिया गठबंधन के पक्ष में खड़ा होना वक्त की जरूरत है। श्री भगवान पासवान और मुकेश रविदास ने कहा कि भाजपा आरएसएस के लोग खुलेआम संविधान और आरक्षण को ख़त्म करने की बात कर रहें हैं। इसलिए बाबा साहेब के संविधान और दलित – पिछड़ों के आरक्षण को बचाने के लिए संदीप सौरभ को विजय बनाने की अपील की।