कला संगम दुर्गा मंदिर का एक प्रतिनिधिमण्डल मिला श्री संजय सेठ से और उनको आंमत्रित किया
रांची :- कला संगम ढ़िबड़ी पटी नार्थ मार्केट रोड अपर बाजार रांची का 27 वां वार्षिक उत्सव में समिति के संरक्षक एवं सांसद सह भाजपा प्रत्याशी रांची लोकसभा झेत्र के श्री संजय सेठ जी को इस वार्षिक उत्सव में आमंत्रित किया। वार्षिक उत्सव दिनांक 12-05-2024 दिन रविवार को है।कला संगम का एक प्रतिनिधिमंडल संजय सेठ जी से मिलकर उन्हें मोमेंटो अंगवस्त्र एवं आमंत्रण देकर सम्मानित किया साथ ही इस वार्षिक उत्सव में आयोजित विशाल महा भंडारा एवं भजन संध्या में आमंत्रित किया। इस अवसर पर कार्य समिति के लोग उपस्थित थे। इस मौके पर कला संगम के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता (मंटू), मंत्री मनोज साहू, सुशील साहू, राज साहू,अनमोल सिंह, रोहित साहू (दीपू),प्रवक्ता नमन भारतीय आदी पदाधिकारी शामिल थे।