*विदेश में सामान आयात करना हुआ आसान , छोटे व्यापारी होंगे मालामाल।
डाक विभाग नालंदा मंडल ने छोटे व्यवसाईयों के लिए विदेश में समान निर्यात करने का रास्ता साफ कर दिया है ।जिससे लघु एवं मंजिलें वर्ग के व्यापारी अपने सामानों को विदेश निर्यात कर सकेंगे एवं लाखों रुपया मुनाफा कमा सकेंगे ।इसके लिए डाक विभाग ने डाक निर्यात केंद्र बिहार शरीफ प्रधान डाकघर में खोला है ,जिससे व्यापारियों को अपने वस्तुओं को विदेशों में निर्यात करना आसान होगा ।इसके लिए व्यापारियों के पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन सहित इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड ,बैंक डिटेल्स ,आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को डाक निर्यात केंद्र के पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद ग्राहक पोर्टल के माध्यम से अपने वस्तुओं को विदेश निर्यात कर सकेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए नालंदा के डाक अधीक्षक श्री कुंदन कुमार ने बताया कि छोटे वर्ग के व्यापारियों को प्रोत्साहित करने सहित नालंदा जिले के व्यापारियों को डाक निर्यात केंद्र से जोड़ने की पहल की जा रही है साथ ही उन्होंने बताया की कस्टम्स क्लियरेंस भी डाकघर के अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा।
इस पहल में सिलाव के श्री काली साह खाजा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सिलाओं डाक निर्यात केंद्र के पहले ग्राहक बन गए हैं एवं उनके द्वारा अमेरिका, दुबई एवं हांगकांग के लिए स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ निर्यात किया जा रहा है जिससे व्यापारियों एवम विदेशों में रहने वाले लोगों में खाता उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर श्री काली साह के संचालक श्री संदीप कुमार सहित श्री सचिन कुमार गोल्डफिश फैबिरिकेशन ने डाक विभाग का आभार व्यक्त करते हुए अपने जिले के लोगो को डाक विभाग से जुड़ने की अपील की है।