Tuesday, December 24, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़बबुरबन्ना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लगी चौपाल

बबुरबन्ना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लगी चौपाल

बबुरबन्ना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लगी चौपाल

●लोकतंत्र को जीवित व जागृत बनाये रखने में मतदान जरूरी : राकेश बिहारी

●लोकतंत्र मतदान से ही मजबूत बनता है : डॉ. आशुतोष कुमार मानव

बिहारशरीफ-बबुरबन्ना, 9 मई 2024 : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बिहारशरीफ के बबुरबन्ना मोहल्ले में मतदाता चौपाल लगाकर लोगों को किया गया जागरूक। जिसकी अध्यक्षता शंखनाद के कोषाध्यक्ष सरदार वीर सिंह ने किया।

 

बबुरबन्ना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लगी चौपाल  मौके पर मतदाता चौपाल में शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां हम अपना सरकार खुद चुन सकते हैं। यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। क्षेत्र के विकास में आपके द्वारा दिया गया मत अहम भूमिका निभाता है। हम अपने अधिकारों का प्रयोग कर एक सुंदर राष्ट्र बना सकते हैं। इसलिए एक जून को अपने-अपने बूथ पर जाकर मत का प्रयोग अवश्य करें। देश की सरकार स्थापित करने में लोगों की सहभागिता जरूरी है। लोकतंत्र को जीवित व जागृत बनाये रखने में मतदान अतिआवश्यक है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पढ़े-लिखे, अच्छी सोच वाले लोग आएंगे, तभी राजनीति में सुधार आएगा। उन्होंने कहा मतदान सभी का कर्तव्य व अधिकार है। अपने अधिकारों का प्रयोग जरूर करें। स्वच्छ राजनीति के लिए हमें लोकतंत्र को समझना होगा। इसमें जनता के क्या अधिकार हैं, जानना होगा। ‘सबसे बड़ा धर्म मतदान, सबसे बड़ा कर्म मतदान’ है।

मौके पर चौपाल में जिले के चर्चित् समाज सेवी सह स्वीप आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि लोकतंत्र मतदान से ही मजबूत बनता है। एक जून को होने वाले मतदान में जात-पात से उपर उठकर, लोभ लालच त्यागकर स्वच्छ छवि वाले नेता का चुनाव करें। मतदान के दिन एक-एक मतदाताओं को सारे काम छोडकर सबसे पहले मतदान करना है। मतदान के लिए दूसरे को भी प्रेरित कर बूथ तक ले जाना है। परिवार या मोहल्ले में एक भी मतदाता वोट डालने से नहीं चुकें इस पर भी ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से इस बार के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी का मतदान करना जरूरी है। आपके एक-एक वोट से सरकार बनती है। लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार मतदाताओं के पास है। मतदान करने के दौरान यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि कोई वोट बेकार न जाए।

अध्यक्षता करते हुए शंखनाद के कोषाध्यक्ष समाजसेवी सरदार वीर सिंह ने कहा खासकर इस लोकसभा चुनाव में बुजुर्ग महिलाओं को सहयोग कर बूथों तक जरुर पहुंचाएं। युवा लोग मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें। महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी लोग घर-घर जाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित और जागरूक करें।
मौके पर समाजसेवी बनारशी प्रसाद, सविता बिहारी, समाजसेवी धीरज कुमार, प्रमोद पंडित, मोती साव, सरिता देवी, पुष्पा देवी, रिंकू देवी, सुनैना देवी, कौशल्या देवी, रामप्रसाद चौधरी, राजकिशोर चौधरी, मीना देवी, सुनैना देवी, दैमंती देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, गायत्री देवी, नारायण रविदास सहित कई मतदाता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments