Sunday, December 22, 2024
Homeअभियानबच्चे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए करें प्रेरित : डा. मानव

बच्चे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए करें प्रेरित : डा. मानव

मतदाता जागरुकता क्वीज़ प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कृत !बच्चे अपने अभिभावकों को मतदान के लिए करें प्रेरित : डा. मानव

हिलसा ( नालंदा )आगामी एक जून को नालंदा में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से किशोर किशोरियों के बीच कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है . उन्हें अपने परिजनों को जागरुक करने हेतु प्रेरित करने का कार्य स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव विभिन्न तरीक़ों से कर रहे हैं . गुरुवार को कौटिल्य नगर स्थित टॉपर्स वैली में क्वीज़ प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया . लोकतंत्र से सम्बंधित सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तरी हुई जिसमें उत्कृष्ट स्थान लाने वाले प्रतिभागी अर्पण कुमार, स्नेहा केशरी, शालिनी कुमारी को डा. मानव ने पुरस्कृत किया . उन्होंने शहर- विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर चुनावी पाठशाला लगायी तथा बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली में नागरिकों के अधिकार के बारे में बताया .कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि एक एक वोट की क़ीमत होती है इसलिए किसी का वोट बेकार न जाने पाए . मानव ने किशोर किशोरियोंको खास तौर से जागरुक किया तथा कहा कि आप लोग अपने अपने मुहल्ले में पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति जागरुक कीजिए ताकि वोटिंग का प्रतिशत बढ़े . पहले मतदान फिर जलपान का नारा बुलंद करते हुए सभी प्रतिभागियों को संकल्प भी दिलाया गया .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments