Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमश्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन किया गया

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन किया गया

*रांची :- श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भव्य उद्घाटन के बाद पूजा पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, महासप्तमी तिथि में बेलवरण पूजा एवं नव पत्रिका प्रवेश सुबह 10:00 बजे किया गया। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि को समर्पित पूजा पंडाल एवं भव्य राम लक्ष्मण बजरंगबली की प्रतिमा में मां दिखाई दे रही हैं। जिसका उद्घाटन सयुंक्त रूप से श्री सुरेश साहू, श्री अलोक साहू के हाथों होना सुनिश्चित हुआ, सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री शंकर दुबे एवं महामंत्री गोपाल पारीक जी द्वारा किया गया।श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन किया गया

उद्घाटन के वक्त सक्रिय रूप से महासमिति के मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू, रमेश सिंह, राजकुमार गुप्ता,उदय साहू, तथा कोषाध्यक्ष श्री संजय सिंह, प्रवक्ता नमन भारतीय,राजीव रंजन मिश्रा,मंटू चौबे, दीपू सिंह, राजेश वर्मा एवं संस्था के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। पहले दूसरे तथा तीसरी मंगलवारी के सफल आयोजन के बाद अष्टमी मंगलवारी को संध्या 7:00 बजे से, भक्त साक्षात बजरंगबली के दर्शन कर सकेंगे, पवनपुत्र हनुमान आकर्षण का केंद्र,101 किलो शुद्ध घी से निर्मित लड्डू भोग, ढोल नगाड़े तथा अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए भक्त महावीर चौक पहुंचेंगे। दिनांक 18-04-2024 दिन गुरुवार को दोपहर 03 बजे से विशाल विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी।श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन किया गया

इस भव्य उद्घाटन समारोह में अतिथि सुरेश साहू,आलोक साहू,मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू,श्री राज कुमार गुप्ता,श्री उदय साहू,श्री रमेश सिंह,श्री संजय सिंह (लल्लू सिंह), श्री शंकर दुबे, विशाल कृष्णा,विनोद बर्मन,राजू चौरसिया,शेखर गुप्ता, दिलीप गुप्ता,नमन भारतीय,राहुल रजक,संजय तिवारी, करण सिंह, मोहित रजक, आयुष रजक (पवन),आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक,अभिषेक रजक(बाबू),प्रियांशु वर्मा, सौरभ रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा, समीर नायक आदि उपस्थित थे। यह जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments