बिहारशरीफ में वर्ष 2024 हजरत मखदूम शेख सरफुद्दीन यहिया मनेरी रह. के 663 वॉ उर्स चिरागा मेला के अवसर पर प्रशासन द्वारा चादरपोशी हेतु आवश्यक दिशानिर्देश उर्स मेले में चादरपोशी करने वाले व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति चादरपोशी करते हैं तो अपने मोहल्ले से गाड़ी पर बड़ी दरगाह के लिए चादरपोशी करने के लिए आने होंगे सभी व्यक्तियों को सोगरा कॉलेज में गाड़ी पार्किंग कर पैदल चादरपोशी करेंगे आपको बताते चलें प्रशासन के द्वारा आदेशा अनुसार चादरपोशी में किसी तरह का डीजे लौडिस्पीकर पर रोक रहेंगे आपको बताते चलें कि बिना अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। चादरपोशी के लिए सोगरा कॉलेज के रास्ते से जाना हो तो सोगरा कॉलेज तक पैदल जुलूस की अनुमति नहीं होगी।सोगरा कॉलेज तक वाहन से आना होगा एवं वाहन को सोगरा कॉलेज के पार्किंग में लगाना होगा तथा वहां से बड़ी दरगाह तक चादरपोशी के लिए पैदल जाना होगा।बाबा मनिराम अखाड़ा के तरफ से चादरपोशी के लिए आने वाले व्यक्तियों को वाहन से नेहाल मस्जिद तक आना होगा।उसके बाद चादरपोशी करने के लिए पैगल जाने की अनुमति होगी।उक्त अवसर पर डी.जे किसी प्रकार के साउंड सिस्टम को जुलूस के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी।
उर्स मेले में चादरपोशी के दौरान D J लौडिस्पीकर ले जाने पर प्रतिबंध।
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -