दीपक जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति ग्राम संगठन व जल जीविका ग्राम संगठन चोरसुआ द्वारा पंचायत सरकार भवन चोरसुआ में मतदाता जागरूकता बैठक सह रैली निकाली गई। बैठक तथा रैली का नेतृत्व करते हुए बुककीपर चंदन कुमार ने कहा की अपनी पसंद की सरकार चुनने, स्वस्थ्य लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने, अपने ऐतिहासिक लोकतांत्रिक विरासत पर गर्व करने के लिए बिना किसी भय व लालच के हर मतदाता को अपना बहुमूल्य मतदान जरूर करना चाहिए। जीविका से जुड़ी हुई अनेकों महिलाओं ने पंचायत के विभिन्न घरों में जाकर मतदान जरूर करने की अपील की और मतदान के बाद ही जलपान करने की शपथ दिलाई। सीएम गुड़िया सिन्हा, अनिता कुमारी, सीमा कुमारी ने कहा की जीविका में निचले स्तर के घरों की महिलाएं समूहों में जुड़ी हुईं हैं इसलिए सभी महिलाओं का यह कर्तव्य बनता है की वे अपने अपने घरों व पड़ोस के घरों के सभी लोगों को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
जीविका दीदी ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -