हरनौत – प्रधान मुख्य या यांत्रिक अभियंता पूर्व मध्य रेलवे श्री सुरेश कुमार पासवान जी सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे तथा सभी शॉप का बारीकी से इंस्पेक्शन किया तथा गुणवता में और सुधार के टिप्स दिए साथ ही साथ प्रशासनिक भवन में हरनौत प्रशासन के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया इसके बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि ने बुके देकर उनका स्वागत किया तथा ज्ञापन सौंपा । ग्रुप इंसेंटिव देने हेतु प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता महोदय ने विचार करने की बात की ,स्टाफ स्ट्रेंथ के मामले में उन्होंने इस पर भी विचार करने की बात कही ,पोस्ट सरेंडर के मामले में उन्होंने रेलवे बोर्ड के गाईड लाईन की बात बताई तथा इसे रोकने हेतु अपने स्तर से प्रयास करने की बात कही,राजगीर से फतुहा चलने वाली ट्रेन को भाया हरनौत करते हुए हरनौत में सुबह 7:45 में पहुंचने के टाइम के मांग पर उन्होंने अस्वस्त किया कि इस पर परिवहन विभाग से चर्चा कर किया जाएगा साथ ही साथ अन्य मुद्दों को सकारात्मक पूर्वक लेते हुए उन्होंने कहा कि सभी को बारीकी से देखकर विचार करेंगे। इस अवसर पर शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में अध्यक्ष महेश कुमार महतो, बच्चा लाल प्रसाद, मनोज कुमार मिश्रा, विपिन कुमार ,पवन कुमार, गिरिजा प्रसाद ,मंजय कुमार, राकेश रंजन, प्रकाश रंजन मिश्रा, अशोक कुमार ,रंजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना पहुंचे यांत्रिक अभियंता सुरेश कुमार पासवान
0
0
RELATED ARTICLES