राजगीर :- आज मंगलवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक सूर्य कुंड के पास किया गया जिसमे राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के सभी फुटपाथी दुकानदार अपना अपना दुकानों को बन्द करके उपस्थित थे जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने किया मौके पर मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत फुटपाथ वेंडरों के लिए बने कोई भी मार्केट, प्लेटफार्म की बंदोबस्ती पर 2009 में ही नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा रोक लगा दिया गया है बाबजूद उसके राजगीर नगर परिषद के द्वारा नगर निवेशन प्राधिकार के नाम पर फुटपाथ वेंडरों के लिए बनाए गए 49 प्लेटफार्म की बंदोवस्ती की जाती है उसे बर्दास्त नही किया जाएगा
अगर 2024 में ऐसा हुआ तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगी संगठन उन्होंने कहा कि बगैर टीवीसी की बैठक किए वगैर वेंडिग जोन का निर्माण व पुनर्वास किये अतिक्रमण हटाने का नगर परिषद को अधिकार नही है। बगैर वैकल्पिक व्यवस्था के फुटपाथ विक्रेताओं को हटाने से उन्हें काफी नुकसान पहुंच रहा हैं जिससे छोटे-छोटे दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं उनका रोजगार प्रभावित होता है एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत लिए गए लोन को वापस करने में काफी कठिनाई होती है। इस पर अविलंब रोक लगे। सरकार ने पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 बनाया लेकिन उसको पालन करने के लिए नीचे स्तर के कर्मचारी एवं पदाधिकारी मनमानी तरीके से पेश आ रहे हैं हम आज स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी हैं। वेंडिंग जोन हमलोगों का मौलिक अधिकार में है सामिल। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को विस्तार पूर्वक लोगो के विच रखा। मौके पर मंच के संरक्षक सुनील कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष बिरजू राजवंशी , सचिव राजू कुमार , मंच के कोषाध्यक्ष अजय यादव, विजय यादव, मदन बनारसी, विपिन यादव, रेखा देवी, भूषण राजवंशी, सरोज देवी, सुरेंद्र प्रसाद, शंकर कुमार, धर्मेंद्र पासवान, मंजू देवी, राघो देवी, अरुण कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, सोनू कुमार , रामानुज ठाकुर, प्रमोद राजवंशी, रामानंद राजवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।