नालंदा डाक मंडल में भारत निर्वाचन आयोग के स्वाइप पार्टनर भारतीय डाक विभाग की टीम द्वारा सोमवार को मतदान जागरूकता को लेकर जिले के सभी डाकिए को निर्देश दिया गया एवं सभी पत्रों में चुनाव का पर्व देश का गर्व का स्टांप कैंसिलेशन मोहर लगाकर पत्रों को वितरित करना सुनिश्चित करवाया जा रहा है जिससे आम जनता मतदान के प्रति जागरूक हो एवं अधिक से अधिक मतदान हो सके। इसके लिए जिले के सभी डाकियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है।
डाक अधीक्षक नालंदा श्री कुंदन कुमार ने बताया कि डाकघर में मतदान जागरूकता को लेकर बैनर ,पोस्टर, डिजिटल प्रचार के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है ताकि जिले के अधिक से अधिक लोग चुनाव के पर्व में अपने मतदान का उपयोग करें और भारत के लोकतंत्र को सशक्त एवं मजबूत बनाएं। चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर प्रधान डाकघर बिहार शरीफ के सभी डाकिए द्वारा काफी उत्साह पूर्वक कार्य किया जा रहा है एवं मतदाता जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस मौके पर पोस्टमास्टर बिहार शरीफ राजीव रंजन कुमार ,मिथलेश कुमार, अमिताभ कुमार सिन्हा, पंकज कुमार,शैलेंद्र कुमार,कुमार अभिषेक सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे।
चुनाव का पर्व – देश का गर्व डाक विभाग निभा रहा जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES