Monday, December 23, 2024
Homeकोरोनामास्क पहनाओ अभियान का शुभारंभ

मास्क पहनाओ अभियान का शुभारंभ

8 अप्रैल 2021,कोरोना भगाओ, बिहार शरीफ बचाओ, नारे के तहत नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने मास्क पहनाओ अभियान का शुभारंभ मोहम्मद शिब्ली नोमानी अनुमंडल युलिश पदाधिकारी के हाथों से आरंभ किया।
एलआईसी ऑफिस रांची रोड में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने मास्क का दुकानदारों के बीच दुकान जा जा कर मास्क पहनाया हाथों में सैनिटाइजर करवाया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कोविड-19 का जो गाइडलाइन है उसको सभी को पूरा करना है इसी से कोरोना का रोकथाम हम लोग कर सकते हैं

मास्क पहनाओ अभियान का शुभारंभ  मास्क पहनाओ अभियान का शुभारंभ

दुकानदार, व्यवसाई बंधु सैकड़ों ग्राहक उनके दुकान पर आते हैं तो खुद संक्रमित ना हो और ग्राहक भी संक्रमित ना हो इसके लिए मास्क पहनना हाथों में सैनिटाइजर करना और सोशल डिस्टेंसई का पालन करना नितांत आवश्यक है। मैं नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूंँ इस तरह का उन्होंने कार्यक्रम रख कर हमें आने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने दुकानदारों को मास्क पहनाते हुए कहा कि कोरोना देश में कोरोना वायरस दूसरे फेज में आ रहा है और बड़े ही खतरनाक रूप में आ रहा है देश के कई राज्यों के जिलों में लॉकडॉउन हो गया ।2020 में लॉकडॉउन को हम लोगों ने झेला हैं व्यापारियों की स्थिति और रोड पर आने लायक हो गई थी लॉकडाउन के नाम से ही व्यापारी भयभीत हो जाते हैं नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एन इंडस्ट्रीज नहीं चाहता है कि बिहार शरीफ नालंदा में लॉकडाउन हो।इसलिए कोरोना से लड़ने के लिए से लड़ने के लिए हम लोग को तैयार रहना होगा

मास्क पहनाओ अभियान का शुभारंभ  मास्क पहनाओ अभियान का शुभारंभ

सभी दुकानदार व्यवसायीयो उधमी मास्क का इस्तेमाल करेंगे ,सैनिटाइजर का इस्तेमाल करेंगे, और सोशल डिस्टेंस का पालन कर कोरोना वायरस से बच सकते हैं और लाँकडॉउन को रोक सकते हैं। इस कार्यक्रम के तहत साइको दुकानदारों के बीच मांस पहनाया गया इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विनय कुमार झंकार, कुणाल कुमार महेंद्र प्रसाद राकेश कुमार गुप्ता युवा नेता रौशन कुमार , शिवम भारती, राकेश रंजन कुमार, संतोष कुमार, सुधांशु गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments