बिहारशरीफ।जिला पत्रकार संघ के संरक्षक चन्द्रमणि पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष कमलकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल के साथ उनके घर स्थानीय नगर के गौरवनगर में जाकर दिवंगत पत्रकार गोपाल कुमार के तैलचित्र पर पुष्पांजलि tvअर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया |
श्रद्धांजलि के बाद पत्रकारो का शिष्टमंडल दिवंगत पत्रकार की पत्नी से मिलकर सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया और संघ की ओर से आर्थिक मदद के रूप में 52 हजार 2 सौ रुपया नगद पत्नी को दिया। शिष्टमंडल ने उनकी पत्नी और भाई गौतम कुमार को संघ की ओर से हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया | बताते चले कि विगत पाँच मार्च को दिवंगत पत्रकार की हृदयगति रुक जाने आकस्मिक निधन हो गया था |उनके आकस्मिक निधन की खबर से पूरे जिले का पत्रकारिता जगत स्तब्ध हो गया था |दिवंगत पत्रकार गोपाल कुमार हिन्दी दैनिक समाचार पत्र आज और नवबिहार टाइम्स एक लम्बे समय से मरणोपरांत तक इसलामपुर प्रखंड से समाचार संकलन और प्रेषण करते थे | मृदुभाषी , मिलनसार , निर्भीक और हंसमुखी प्रतिभा के धनी दिवंगत पत्रकार गोपाल कुमार निष्ठा तथा लगन के साथ पत्रकारिता करते थे। शिष्टमंडल में पत्रकार उपेन्द्र प्रसाद , संतोष कुमार पार्थ , रामउदय प्रसाद , जिला कोषाध्यक्ष मो०जियाउद्दीन ,रवि ज्योति उर्फ गुड्डू , राकेश कुमार वर्मा , कौशलमणि सिंह , अनुज कुमार , अजीत केशरी , रामबाबू सर्राफ सहित अन्य उपस्थित थे |