हिलसा ( नालंदा ) आने वाले लोक सभा के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से ख़ासकर चुनावी पाठशाला में युवा, किशोर – किशोरियों से प्रचार प्रसार का आह्वान किया जा रहा है. इसके लिए ज़िले के स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव शैक्षणिक संस्थानों में जाकर सबको जागरुक करने में लगे हैं. शनिवार को राजकीयकृत मई हाई स्कूल एवं मध्य विद्यालय मई के प्रांगण में मतदाता जागरुकता अभियान सह निर्वाचक साक्षरता चुनावी पाठशाला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि लोकतंत्र में सभी के वोट का महत्व बराबर है .
उन्होंने कहा क़ि किसी भी लोकतांत्रिक प्रणाली वाले देश में वहाँ का जागरुक मतदाता ही उस देश का रीढ़ होता है . भारतीय चुनाव पद्धति एवं सुगम मतदान से सम्बंधित जानकारियाँ आम जन में फैले इसके लिए शिक्षण संस्थानों में लगातार अभियान चलाया जाएगा . उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव को देखते हुए चुनावी साक्षरता बढ़ाने के लिए किशोरावस्था से ही आयोग ने जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया है. इसके तहत जगह जगह निर्वाचक क्लब का गठन कर छात्र छात्राओं को लोक तंत्र की बुनियाद से परिचित कराना है . यही छात्र छात्राएँ अपने परिवार, पड़ोस व समाज के सभी लोगों को प्रेरित करेंगे साथ ही लोकतंत्र के महत्व को समझा सकेंगे . चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए बच्चों को भी अपने अभिभावकों को प्रेरित करना होगा . इस दौरान लोकतांत्रिक प्रणाली से सम्बंधित कई जानकारियाँ बच्चों को दी गयी . कार्यक्रम का विधिवत संचालन शिक्षाविद अजीत कुमार सिंह ने किया जबकि इस मौक़े पर एचएम लोकपाल, कुमार पंकज , राजेश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने मतदाता जागरुकता संकल्प सभा में हिस्सा लिया .