आज स्थानीय शुभ लक्ष्मी विवाह उत्सव हॉल में आगामी 3 मार्च को आयोजित होने वाले श्याम महोत्सव के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता संध्या 6:00 बजे से आयोजित की गई। जिसमें आए सभी प्रेस बंधुओं को आयोजन की विस्तृत जानकारी दी गई।
इसमें बताया गया की 3 मार्च रविवार को संध्या 4:00 बजे से श्याम महोत्सव के अंतर्गत श्याम बाबा की ज्योत एवं भजन कीर्तन के साथ वृंदावन के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका के रूप में कई भाव प्रसंग प्रस्तुत किए जाएंगे।
भजन कलाकारों में श्वेता अग्रवाल एवं अभिषेक सिंघल मुख्य रूप से अपनी पूरी टीम के साथ श्याम भक्तों को भजनों का आनंद दिलाएंगे। साथ ही साथ इस आयोजन के लिए शुभ लक्ष्मी उत्सव हॉल में एक विशाल भव्य दरबार सजाया जा रहा है। जिसमें बाबा का तस्वीर के साथ पंचदेव की स्थापना की जाएगी एवं बाबा को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से वृंदावन के कलाकारों के द्वारा फूलों की होली भी खेली जाएगी एवं बाबा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। आए सभी भक्तों को बाबा श्याम का प्रसाद बाबा की रसोई प्राप्त होगी एवं साथ ही साथ इस आयोजन के लिए पूरे पंडाल को फूलों फलों से सजाया जा रहा है।
इस अवसर पर महिलाओं बच्चों सहित बिहार शरीफ के कई लोग भी शामिल रहेंगे। श्याम परिवार द्वारा यह आयोजन लगातार दूसरे साल आयोजित किया जा रहा है। आज की प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से चाँद झुनझुनवाला सुशील अग्रवाल मौसम अग्रवाल सौरभ अग्रवाल राजेश नेवटिया राजेश सिंघानिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में बिहार शरीफ के अलावा आसपास के इलाकों के साथ-साथ कोलकाता आदि शहरों से भी श्याम भक्त आ रहे हैं।