बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व समाज कल्याण व खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश गरीब मजदूर के लिए कर रहे है कार्य बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार मुहैया करा रही है सरकार मात्र 70 दिनों में सभी दो लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया सरकारी नौकरी देने में बिहार देश मे अब्बल है ये बाते मंत्री कुमार ने वेन प्रखण्ड कार्यालय के समीप गुरुवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा योजना के अंतर्गत लाभान्वितों के अनुदान व विशेष उपकरण नियुक्ति पत्र चश्मा वितरण के दौरान कह रहे थे उन्होंने मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 13 लोगो के बीच चेक का वितरण किया 14 परिवारों को मुख्यमंत्री परवरिश योजना का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के 09 लाभूकों को चेक वितरण व मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ का 03 लाभूकों को व संबल योजना के तहत 08 दिव्यांग लोगो को मोटरराइड साइकिल व 150 लोगो को चश्मा वितरण किया कह रहे थे
उन्होंने कहा कि बिहार का गाँव अब शहर से सुंदर बन रहा है ये सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत का नतीजा है वही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसका अनुकरण अब दूसरे राज्य में हो रहा है सूबे में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है चाहे वह शिक्षा विभाग हो या स्वस्थ विभाग वही बिहार के विकास के शिल्पकार है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ विभाग हो थाना हो सभी का भवनों का कायाकल्प कर दिया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारी गायत्री कुमारी सहायक निदेशक किरण कुमारी सीडीपीओ शशि कला सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद अकरम अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी प्रखंड प्रमुख रंजू देवी अरविंद पटेल पप्पू कुमार मुखिया कारू तांती जीतू मांझी नीरज कुमार अंकित कुमार टुन्नी ठाकुर राज किशोर प्रसाद नागमणि प्रसाद मोहम्मद कलीम सीताराम केवट टुनटुन सिंह जीतू कुशवाहा डॉक्टर मिथिलेश शैलेंद्र कुमार विजय सिंह शैलेंद्र पाल अखिलेश प्रसाद उपस्थित रहे।