हिलसा ( नालंदा ) पढ़ाई के साथ साथ अतिरिक्त गतिविधियों में जो छात्र छात्राएँ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं वे ही एक दिन सफलता के उच्च शिखर पर पहुँचते हैं . विज्ञान और कला के माध्यम से बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम न केवल सराहनीय बल्कि अनुकरणीय है . उक्त बाते शुक्रवार को सन शाइन एजुकेशनल सेवा संस्थान द्वारा संचालित सन शाइन हाई स्कूल की दोनों शाखाओं में आयोजित विज्ञान, प्रोजेक्ट मेला सह प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कही . उन्होंने प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कड़ी मेहनत एवं नियमित अध्ययन के बल पर विद्यार्थी हर मुक़ाम हासिल कर सकते हैं
. विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का अवलोकन करते हुए संस्थान के निदेशक डा. प्रो. उपेन्द्र सिंह, प्रो. इंदू सिंह, सुरेश प्रसाद , प्रेम कुमार समेत दर्जनों शिक्षाविद एवं अभिभावकों ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गए प्रदर्श अनूठे एवं आकर्षक हैं . पाक कला में रूचि लेने वाले बच्चों ने एक से बढ़कर एक लज़ीज़ व्यंजन बनाए . उन्होंने बच्चों की हौसला आफ़जाई की . इससे पहले विद्यालय के निदेशक डा. उपेन्द्र सिंह एवं प्रो इंदू सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर किया . उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रांगण में लगातार सामाजिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने का प्रयास किया जाता है . इस बार ख़ासकर जल जीवन हरियाली, चन्द्रयान, जैविक खेती, नेचर सफ़ारी, फ़ॉर्म हाउस, उपग्रह, वर्षा जल संचय आदि विषयों को लेकर बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाया जो काफ़ी सराहा गया .