श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के तत्वाधान में इंद्रपुरी शिव मंदिर में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा को लेकर बहुत सारी विशेष बातों पर चर्चा की गई साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया की 5 मार्च को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हल्दी का कार्यक्रम, 6 मार्च को मेहंदी ,और 7 मार्च को संगीत का कार्यक्रम इंद्रपुरी शिव मंदिर की महिला भक्तों के द्वारा आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में महाकाली एवं शिव का महा तांडव का दृश्य, श्री कृष्ण सुदामा एवं भगवान की रासलीलाओं की भव्य झांकियां, श्री राम लाल की ऊपर आधारित सुंदर और मनमोहक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगे। महाशिवरात्रि के शोभायात्रा को लेकर श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के तमाम सदस्यों में भरपूर उत्साह है । इस बैठक में समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह, शैलेंद्र कुमार ,सत्येंद्र तिवारी, महेश सोनी,सुनीता देवी ,रवि अरोड़ा, राकेश अरोड़ा,नवीन पापनेजा, नमन भारतिया ,विवेक राज, हीरालाल पपनेजा, संजय अरोड़ा ,संजय अग्रवाल, गौरव बजाज ,सुमित बजाज , श्रवण साहू ,अशोक बजाज, विजय वर्मा, साकेत कुमार, वैभव विक्रम, बाली, एवं समिति के तमाम सदस्य शामिल हुए। यह जानकारी श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दिया।
इंद्रपुरी शिव मंदिर में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -