हिलसा ( नालंदा ) आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए ज़िले में वोटर जागरुकता अभियान शुरू कर दिया गया है . इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने प्रखंड के ब्रह्मस्थान गाँव जाकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया . चुनावी चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोटर की सबसे बड़ी भूमिका होती है . मतदाता ही राष्ट्र का असली निर्माता होता है. चुनाव के समय जो लोग लोभ लालच, जातिवाद , भाई भतीजावाद से प्रभावित होकर मतदान करते हैं वही देश की प्रगति में बाधक भी बनते हैं. डा. मानव ने ग्रामीणों से कहा कि एक एक वोट की बड़ी क़ीमत होती है इसलिए चुनाव के दिन सभी वोटर अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान केंद्र जाकर वोटिंग ज़रूर करें. इस अवसर पर समाजसेवी अभय प्रताप अंशु, अनोज प्रसाद आदि ने मतदाताओं को लोक सभा के चुनाव में जमकर मतदान करने की अपील की .
गाँव में चुनावी चौपाल लगाकर डा. मानव ने किया वोटरों को जागरुक !
0
0
Previous article
RELATED ARTICLES