बिहारशरीफ – गार्वेज मैनेजमेंट पर भी नगर निगम ने पहल शुरू कर दी है। गीला-सुखा कचरा प्रबंधन करने के लिए सभी घरों में अलग-अलग डस्टवीन देने के साथ-साथ कचरा कलेक्शन के लिए भी टीपर की खरीदारी की जा रही है। पहले चरण में पांच टीपर की खरीदारी की गई है जो सभी वार्डो में जाकर गीला-सुखा कचरा को कलेक्शन करेगा। मंगलवार को महापौर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने सभी टीपर को नगर निगम से हरी झंडी दिखाकर शहर के लिए रवाना किया। नगर आयुक्त ने कहा कि पहले चरण पांच टीपर की खरीदारी की गई है। सबसे पहले कॉमर्शियल एरिया से गीला-सुखा कचरा कलेक्शन करने का काम किया जाएगा। इसके अलावे सभी घरों को भी डस्टबीन दिया जा रहा है। वितरण का काम पूरा होने के बाद घरों से भी गीला-सुखा कचरा अलग-अलग कलेक्शन किया जाएगा। उन्होंने सभी व्यवसायियों को नगर निगम के इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है। इस मौके पर पूर्व उपमेयर नदीम जाफर उर्फ गुलरेज, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार, रंजय कुमार वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सज्जन कुमार, सुशील कुमार मिट्ठु, रविरंजन कुमार, राजू कुमार, राजेश गुप्ता, सिटी मैनेजर राजीव कुमार, सफाई निरीक्षक परमानंद प्रसाद, कार्यपालक अभियंता अमरेश राज आदि उपस्थित थे।
पांच टीपर को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना|
0
55
Previous article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -