Monday, December 23, 2024
Homeटेक्नोलॉजीसात शहरों में बिहारशरीफ नगर निगम अब्बल

सात शहरों में बिहारशरीफ नगर निगम अब्बल

स्वनिधि योजना से जोड़कर लाभुकों को समृद्ध बनाने में सात शहरों में बिहारशरीफ नगर निगम अब्बल
8 विभिन्न विभागों के याेजनओं से किया जाना है लाभांवित, 1358 लोगों में 292 को दिया गया लाभ|प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जोड़कर लाभुकों के परिवार को समृद्ध बनाने की दिशा में बिहारशरीफ सबसे आगे है। भारत सरकार द्वारा स्वनिधि से समृद्धि योजना संचालित होने वाले शहरों की रैकिंग की जा रही है जिसके माध्यम से पचा चल सके कि स्वनिधि योजना के चयनित लाभुकों को कौन शहर कितना लाभ दिला रहा है। प्रथम चरण में सात शहरों की रैकिंग की गई है जिसमें बिहारशरीफ नगर निगम 292 लाभुकों को लाभ दिलाने के साथ प्रथम, 23 लाभुकों के साथ गया दुसरे और 1 लाभुक को लाभ दिलाकर पुर्णियां तीसरे स्थन पर है। जबकि 4 अन्य शहरों में आवेदन के अनुसार एक भी लाभुक को योजना का लाभ नहीं दिला पाया है। नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के तहत एनयूएलएम द्वारा सर्वे के आधार पर फुटपाथी वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जोड़कर उसके परिवार को पांच विभाग के सात प्रमुख योजनाओं का लाभ दिलाना है। ताकि आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके।उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना फुटपाथी दुकानदरों के लिए काफी मत्वपूर्ण योजना है। इससे जुड़ने के बाद लाभुकों को कई प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं।फुटपाथी दुकानदरों को स्वनिधि योजना से जोड़कर समृद्ध बनाने के बिहारशरीफ अब्बल रहा। बिहारशरीफ नगर निगम में कुल 1358 योग्य लाभुक पाए गए हैं जिसमें 292 लोगों के परिवार को लाभ दिलाने में सफलता पाई है। शेष अन्य लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत है। वहीं गया में 4186 योग्य लाभुक हैं जिसमें मात्र 23 लोगों को ही लाभ दिलाने में कामयाब रहा। पुर्णिया ग्राामीण क्षेत्र की बात करें तो 5359 लाभुकों में मात्र 1 को लाभ दिलाया है। वहीं पुर्णियां पर्वी क्षेत्र में 572, भागलपुर में 770, दरभंगा में 1746, मुजफ्फरपुर में 2700 लाभुक की सुची तैयार की गई है जिसमें एक भी लाभुक को योजना का लाभ नहीं दिलाया गया है।स्वनिधि योजना से जुड़े लाभुकों को उसके परिवार के सभी सदस्यों को पांच विभाग के सात योजनाओं का लाभ दिया जाना है। इन योजनाओं में वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, मातृ बंदना योजना, पीएम श्रम योगी मन-धन योजना, बिल्डिंग एण्ड अदर कन्ट्रक्शन वर्करों का रजिस्ट्रेश, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन-धन योजना एवं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना शामिल है।नगर निगम क्षेत्र में 1358 लाभुकों में सबसे ज्यादा वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत 253 लोगों को लाभ दिलाया गया। इसके अलावे पीएम श्रम योगी मन-धन योजना के तहत 20, सुरक्षा गीमा योजना के तहत 18 और ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 1 को लाभ दिलाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments