बिहारशरीफ :- नालन्दा के लाल समाजसेवी सुबोध कुमार रविदास को यूनिवर्सिटी ऑफ टोलोस मेक्सिको द्वारा मानवाधिकार के क्षेत्र में विगत 22 वर्षों से दलित अल्पसंख्यक के बीच बेहतर कार्य करनें हेतु निज़ामाबाद (तेलंगाना) में किया गया सम्मानित। यह सम्मान पाने पर सुबोध कुमार रविदास ने कहा कि यह सम्मान नालंदा जिले वासियों को समर्पित है, उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में आने वाले पीढ़ी के बच्चे भी उतरे इसके लिए सरकार को प्रयास करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि समाज सेवा का डगर तो कठिन है लेकिन इस में मान सम्मान बहुत है । उनके सम्मान पाए जाने पर नालंदा जिला के समाजसेवियों में काफी हर्ष है एवं जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ अमित कुमार पासवान , समाजसेवी रमेश कुमार पान, गोपाल भदानी, दिलीप कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, प्रवेश रविदास , सुनील कुमार पूर्व मुख पार्षद प्रत्याशी राजगीर अनिता कुमारी गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
सुबोध कुमार रविदास को डॉ भीमराव अंबेडकर इंटरनेशनल अवार्ड
0
0
RELATED ARTICLES
- Advertisment -