हरनौत बाजार के डाक बंगला रोड के निवासी संजय पंडित के 19 वर्षीय पत्नी राजमंती देवी बिहार शरीफ से लापता हो गए हैं। परिजनों ने गुरुवार को बताया कि अपने मौसेरे भाई के शादी में शिरकत करने के लिए बिहार शरीफ गए हुए थे, महिला मुक बधिर था। वह बिना कुछ बताए हुए वहां से बुधवार को निकल गई।महिला लाल रंग की साड़ी पहने हुए हैं और उनका हाइट 4 फिट है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को सुबह में मुक बधिर महिला को रहुई थाना के पास देखा गया। लेकिन कुछ देर बाद वहां से महिला कहां गई अभी तक पता नहीं चल पाया है। परिवार द्वारा आसपास के इलाकों में तलाशी की जा रहा है लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पा रही है। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस में लापता होने की आवेदन दिया गया है। बता दे कि मुक बधिर महिला की शादी 1 साल पहले हुआ था।
हरनौत बाजार के एक मुक बधिर महिला बिहार शरीफ से हुआ लापता
0
0
RELATED ARTICLES