जन सुराज का दल बनना विश्व स्तर पर लोकतांत्रिक तरीके से दल बनने की सबसे बड़ी घटना होगी, 14-15 लाख लोग मिलकर दल बनाएंगे: प्रशांत किशोर
पटना: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में बन रहे नए विकल्प के बारे में कहा कि मैं बिहार में बड़ा प्रयास कर रहा हूं पिछले दो-ढाई बरस गांव-गांव पैदल चलकर 1-1 व्यक्ति से मिलकर विकल्प बनाने का प्रयास कर रह हूं ताकि जब ये नया दल बने तो ये दल प्रशांत किशोर का न होकर पूरे बिहार के लोगों का हो। आज बिहार में नए विकल्प की जरूरत है। मेरा ऐसा मानना है कि बिहार में 1 प्रतिशत लोग अगर 100 में 1 आदमी या फिर 50 या 55 लोग चाहते हैं कि नया विकल्प बने, यानी कि 100 में 1 आदमी भी विकल्प बनाने के लिए तैयार हो गया तो बिहार में करीब-करीब 13 से 14 लाख लोग मिलकर इस विकल्प को बनाएंगे तो आप मन कर चलिए की ये विश्व के स्तर पर सबसे बड़ी घटना होगी। आज तक 10 से 15 लाख लोग मिलकर नया विकल्प नहीं बनाए हैं। हम प्रयास कर रहे हैं कि लाखों लोग मिलकर इस दल की स्थापना करें ताकि ये दल किसी एक का न होकर पूरे बिहार के लोगों का हो।
जो लोग इस दल को बनाए वो तय करें कि इस दल का नाम क्या हो इसे लोकतांत्रिक कैसे बनाया जाए। लोग बैठ कर तय करें कि दल का संविधान कैसा हो। जन सुराज बिहार के सारे वर्गों और जातियों का दल हो ताकि बिहार में उन्हें लालू – नीतीश और बीजेपी से आगे बढ़ने और सोचने का समय मिले। आज बिहार में जनता नए विकल्प के लिए तैयार है।