बिहार शरीफ के शेखाना रहुई रोड मोहल्ले में स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में दिनांक 14 फरवरी 2024 को मंदिर के पूर्ण निर्माण का द्वितीय वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है मंदिर परिसर में सुबह से ही पूजा अर्चना के साथ-साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा तथा पूजा के पश्चात लगभग 4:00 बजे भंडारा का आयोजन किया जा रहा है
आप सभी नगर वासियों से निवेदन है कि इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर यश के भागी बने | इसके लिए मंदिर के आयोजक आप सभी का कृतज्ञ रहेंगे आयोजक सुनील कुमार ने बताया कि यह मंदिर 2 साल पहले नव निर्माण हुआ है | परंतु यह मंदिर बरसो पुराना है लगभग 80, 90 साल पुराना इस मंदिर जीर्ण क्षीण अवस्था में थी तब सुनील कुमार ने इसे पुनः नव निर्माण करवाया |आप सभी को बताते चलें कि इस मंदिर परिसर में अनेक भगवान की मूर्ति की स्थापना की गई है | पंचमुखी हनुमान की मूर्ति तथा माता वैष्णो की मूर्ति एवं गणेश जी, सरस्वती जी,लक्ष्मी जी, काली जी सीता राम जी,राधा कृष्ण जी, एवं अन्य मूर्तियां स्थापित इनके द्वारा करवाई गई है