राज्य में कोविड -19 के दूसरे लहर के रोकथाम को लेकर हिलसा एसयू कॉलेज सभागार में अनुमंडलधिकारी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में सरकार के द्वारा जारी नई गाइडलाइन को सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया साथ मे फिजिकल डिस्टेंस और मास्क लगाने पर जोर दिया गया।बैठक में अनुमंडल के सभी विभाग के पदाधिकारी स्कूल संचालक,दुकानदार एव स्वास्थ्यकर्मी व जनप्रतिनिधि शामिल रहे। इस मौके पर अनुमंडलधिकारी राधाकांत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरा लहर पहले से काफी तेजी में पाव पसार रहा हैं ऐसे हालात में सभी को सावधानियां बरतने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि संक्रमण के रोकथाम हेतु सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार 11 अप्रैल तक सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान के संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी हैं।दुकानदार व व्यवसाय करने बाले लोग अपने अपने प्रतिष्ठान के आगे गोल घेरा और सोशल डिस्टेंस बनाकर ग्राहक से सामान आदान प्रदान करे।किसी भी कीमत में समारोह या भीड़ भाड़ बाले कार्यक्रम नही करना है। कहा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये मास्क पहनना और सोसल डिस्टेसिंग का पालन करना अचूक दवा है।
लोगो को इसे आदत डालनी होगी।तभी कोरोना से जंग जीत पाएंगे।उन्होंने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार के गाइडलाइन को अनुपालन कराने के लिये सुनिश्चित कर और चेकिंग अभियान चलाकर विना मास्क के पकड़े गए लोगो से जुर्माना की वसूली करे।उन्होंने कहा पिछले कई दिनों से मास्क का प्रयोग करने के लिये कहा जा रहा है फिर भी कुछ लोग इसे मजाक बुझ लिये है ऐसे लोगो के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करे। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से कोविड -19 वैक्सिनेशन कार्य मे तेजी लाने को कहा तथा जनप्रतिनिधियों से पंचायत के लोगो को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करने को कहा।इसके अलाबा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करने पर बल दिया।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोरोना से बचना है तो बच्चे बूढ़े जवान हर व्यक्ति मास्क का प्रयोग करे।बैठक में डीएसपी कृष्ण मुरारी, बीडीओ राजदेव कुमार रजक,कार्यपालक पदाधिकारी सन्दीप कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।