Tuesday, December 24, 2024
Homeघटनादीप नगर थाना अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत

दीप नगर थाना अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत

बताया जाता है कि छात्रा सुबह कोचिंग पढ़ने साइकिल जा रही थी बिहार शरीफ से राजगीर जाने वाली बस ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया| जिसके कारण साइकिल सवार छात्रा घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया |घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे| छात्रा के मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा इधर-उधर भाग रहे बस के चालक के को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर दी और गुसाई लोगों ने बस को आग लगा दी और सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझने की कोशिश की | पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी ड्राइवर को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। तब जाकर चालक की जान बची वरना मॉब लीचिंग होने की संभावना पूरी तरह हो चुकी थी छात्रा की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमदारगंज गांव निवासी शगुन यादव की 14 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में किया गया| छात्रा पुष्पा कुमारी हर दिन की तरह आज भी साइकिल पर सवार कोचिंग के लिए दीप नगर जा रही थी कि बस ने साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया| जिसके कारण साइकिल सवार छात्रा घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई | बस में आग लगने की सूचना के उपरांत घंटे भर के बाद फायर ब्रिगेड के द्वारा दो दमकल गाड़ियां घटना स्थल पहुंचकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाई परंतु उस समय तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी |घटनास्थल पर सदर डीएसपी नुरुल हक, सदर वीडियो अंजन दत्ता, लहेरी थाना अध्यक्ष एवं सोहसराय थाना अध्यक्ष को नियंत्रित करते हुए मुआवजे के आश्वासन देकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments